Term Life Insurance In Hindi | टर्म इन्शुरन्स जानकारी हिंदी

टर्म इन्शुरन्स का अर्थ – (Term Life Insurance In Hindi)

Term Life Insurance In Hindi: टर्म इन्शुरन्स एक प्रकार की लाइफ इन्शुरन्स पालिसी होती है जिसमे आपने लिए हुए इन्शुरन्स की अवधि के बिच अगर आपकी मृत्यु हो जाती है तोह आपने ली हुई टर्म इन्शुरन्स की राशि आपके नॉमिनी को मिलती है। ऐसे एक उदहारण के साथ समज़ते है।

Term Life Insurance In Hindi

अगर किसी व्यक्ति ने 30 की आयु में 1 करोड़ रूपये का टर्म इन्शुरन्स लिया और उसके टर्म इन्शुरन्स की लाइफ 60 सालो तक है किसी कारन से उसकी मृत्यु 40 की आयु में ही हो जाती है तोह उसके परिवार को टर्म इन्शुरन्स के 1 करोड़ रूपये मिलेंगे।

टर्म इन्शुरन्स के प्रीमियम आप अलग अलग तरीके से भर सकते हो जैसे की हर साल, हर 6 महीने, है 3 महीने में या हर महीने आप टर्म इन्शुरन्स का प्रीमियम भर सकते है।

टर्म इन्शुरन्स किसके लिए महत्वपूर्ण है?

टर्म इन्शुरन्स आपके परिवार के सुरक्षा के लिए होता है। आपके बाद आपके परिवार को आर्थिक रूप से मदत मिल पाए यह इस पॉलिसी का उद्देश्य होता है। आपने लिया हुआ लोन, आपके परिवार का मेडिकल खर्चा, आपके बच्चो की पढाई और शादी यह साडी जिम्मेदारी आपपर होती है और अगर आपको अचानक कुछ हुआ तोह आपके परिवार को यह जिम्मेदारी उठाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

इसीलिए आपके रहते समय ही आपने टर्म इन्शुरन्स को खरीदा तोह आपके परिवार को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता।

आपका टर्म इन्शुरन्स हमेशा आपके सालाना इनकम के 20 गुना होना चाहिए। मतलब अगर आपकी सालाना इनकम 1 लाख रुपये है तोह आपका टर्म इन्शुरन्स कवर 20 लाख रुपये का होना चाहिए।

टर्म इन्शुरन्स कब निकालना चाहिए

टर्म इन्शुरन्स आप जितनी कम आयु में निकालोगे उतना अच्छा रहता है, क्योंकि टर्म इन्शुरन्स खरीदने में आप जितन ज्यादा समय लगाओगे उतना ही उसका प्रीमियम बढ़ता रहता है। और अगर आपने जल्दी टर्म इन्शुरन्स निकला तोह आपको उतना ही कम प्रीमियम भरना पड़ता है। इसीलिए जितनी कम आयु में आप टर्म इन्शुरन्स निकालोगे उतना ही आपके लिए अच्छा होगा।

टर्म इन्शुरन्स निकलते समय अगर आपको कोई भीमारी होगी या किसी प्रकार व्यसन होगा तोह आपको ज्यादा प्रीमियम भरना पड़ता है।

टर्म इन्शुरन्स कहासे निकले

  1. ऑफलाइन

ऑफलाइन टर्म इन्शुरन्स हमेशा महंगा होता है क्योंकि वह हमको एजेंट के साथ निकालना होता है। और उसमे एजेंट का कमीशन भी होता है।

  1. ऑनलाइन

ऑनलाइन टर्म इन्शुरन्स निकलने के लिए अलग अलग वेबसाइट होती है।

Leave a comment